Hisar : बास थाना क्षेत्र के गांव सोरखी में सोमवार को एक युवक का शव गांव के पशु अस्पताल में बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने करीब 7 बजे शव को बरगद के पेड़ से लटका हुआ देखा तो घटना की जानकारी सोरखी पुलिस चौंकी को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया। एफएसएल की टीम ने मौके से जरूरी साक्षर जुटाए। बास थाना पुलिस द्वारा मृतक की मां की शिकायत पर इत्तफाक कार्रवाई अमल में लाई गई है।
मृतक की मां संतोष ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करती है। मेरे पति सुभाष चन्द्र का करीब तीन साल पहले एक एक्सीडेंट हो गया था। जिस कारण उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है इसलिए वे घर पर ही रहते है। मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा मंजीत भी मजदूरी का काम करता था। उसकी उम्र 27 वर्षीय थी। मंजीत शादीशुदा था। उसकी पत्नी सीमा के साथ तलाक हो चुका था और उसकी पत्नी सीमा की मृत्यु भी हो चुकी है।

कुछ दिन पहले हुई थी पड़ोसी के साथ कहासुनी
सोमवार सुबह करीब 5 बजे मेरा बेटा मंजीत घर से गया था और सुबह 7 बजे हमें सूचना मिली की मंजीत का शव पशु हस्पताल में बड़ के पेड़ पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मैं व मेरे परिवार के सदस्य पशु अस्पताल में पहुंचे और देखा कि मंजीत का शव चुन्नी से लटका हुआ है। हमें इस बात का कोई ज्ञान नहीं था। कि मंजीत को किसी ने मारकर लटकाया है या अपने आप आत्महत्या की है। दो दिन पहले मंजीत की सोरखी निवासी पिंकी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ कहा सुनी हो गयी थी। जिनका आपसी फैसला हो चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाए। इसके बाद बास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


 
	






 
						 
						