हरियाणा के जिला हिसार में हांसी के गांव भाटला में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने भाटला चौकी का घेराव किया। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। बता दें कि 3 दिन पहले एक 19 वर्षीय युवक का शव गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला था। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा था। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौकी का घेराव करने पहुंचे।
गौरतलब है कि हांसी के गांव भाटला में 3 दिन पहले गांव के ही 19 वर्षीय सचिन का शव छोटे अड्डे के पास एक पेड़ से लटका मिला था। बताया जा रहा था कि युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों ने युवक को धमकी दी थी कि वह युवक की हत्या कर देंगे। इसके बाद युवक का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिलने से गांव में सन्नाटा पसर गया था। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। बताया गया था कि युवक के प्रेम प्रसंग के मामले में पंचायत भी हुई थी।

मृतक के ताऊ राजेंद्र ने बताया था कि 15 दिन पहले ही लड़की को चिट्ठी देने को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीण लड़की के परिजनों के पास एकत्रित होकर गए थे। तब युवती के परिजनों ने उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी। वही सचिन के परिजनों का कहना था कि उन्होंने युवती के परिजनों से माफी भी मांगी थी, लेकिन वह नहीं मान रहे थे। आरोप था कि सचिन डर के मारे 10 दिनों से छुप रहा था। इसके बाद युवक शुक्रवार सुबह से ही लापता था। परिजनों का आरोप था कि उनके बेटे की हत्या करके पेड़ पर लटकाया गया था।

परिजनों के अनुसार सचिन के पिता कबाड़ चुगने का काम करते हैं और वह मंदबुद्धि हैं। मृतक सचिन का एक छोटा भाई व बहन है। सचिन ने कुछ दिन पहले ही 10वीं कक्षा का पेपर दिया था। परिजनों का कहना है कि उन्हें मामले में इंसाफ चाहिए। पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसी को लेकर परिजन ग्रामीणों के साथ भाटला चौकी का घेराव करने पहुंचे। यहां सभी ने मिलकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष जताया। इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए रवाना हो गए।
