हिसार पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 3 युवकों को काबू किया है। आरोपी कंवारी निवासी नितेश नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करता था और हसनगढ़ निवासी विक्रम और दनौदा खुर्द निवासी अमित को सस्ती बेचता था।
पुलिस ने तीनों को काबू कर 15 बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। इस बारे में लघुसचिवालय स्थित एसपी आफिस एसपी मोहित हांडा ने प्रैसवर्ता कर जानकारी दी। हिसार एसपी मोहित हांडा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी नितेश कोशल रोजगार के तहत सेक्टर 16-17 हिसार में चौकीदार की नौकरी करता है।

वही आरोपी विक्रम जीजेयू हिसार में पढ़ता है और होस्टल में रह रहा था। यह लालच के कारण चोरी के मोटरसाइकिल खरीदता था। आरोपी अमित यह खेती बाडी का काम करता है व 12वीं तक पढ़ाई की है और यह भी चोरी की मोटरसाइकिलों का खरीददार है।