Hisar गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हिसार वासियों को सिटी बस सेवा का तोहफा मिला है। अब शहर के लोग एक सप्ताह तक इन इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो के जीएम मंगल सैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रेवाड़ी में किए गए ऐलान के तहत यह सुविधा दी जा रही है।
हिसार को 5 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं, जो शहर के तय रूटों पर चलेंगी। बसों को आज महाबीर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के बाद हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, जीएम मंगल सैन, हरियाणा शहरी बस सर्विस लिमिटेड के एडिशनल सीईओ अशोक बंसल और बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी मौजूद रहे।
जीएम मंगल सैन ने बताया कि यह बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और शहरी परिवहन को सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग इस पहल का लाभ उठाएंगे और शहर में स्वच्छ व सुगम परिवहन को प्रोत्साहित करेंगे। निशुल्क सेवा केवल एक सप्ताह के लिए मुफ्त है। उसके बाद यात्रियों को निर्धारित किराए का भुगतान करना होगा।