IMG 20250402 WA0006

हनुमान ध्वज रथ यात्रा का ऐतिहासिक आयोजन: 51 फीट का झंडा, भव्य झांकी और नगरभर में श्रद्धा की लहर

हरियाणा

पानीपत: श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव आयोजन समिति ने पानीपत के ऐतिहासिक किले पर जाकर आगामी हनुमान ध्वज रथ यात्रा के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारियों और वालंटियर्स ने यात्रा की भव्यता और सफल संचालन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।

12 अप्रैल को ऐतिहासिक यात्रा के बनेंगे गवाह
समिति के पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ऐतिहासिक किले से शुरू होकर यह यात्रा मेन बाजार, कलंदर चौक, आर्य कन्या स्कूल, बीरभान चुंगी, वाल्मीकि मंदिर, 11 बार चुंगी होते हुए अवध धाम मंदिर, कूटनी रोड पर संपन्न होगी।

श्रद्धा का केंद्र होगा 51 फीट का भव्य ध्वज
पूर्व पार्षद और समाजसेवी सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि यात्रा में 51 फीट का भव्य ध्वज विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्रद्धालु इस ध्वज में कलावा व रक्षा सूत्र बांधकर अपनी अर्जी हनुमान जी के चरणों में अर्पित करेंगे।

Whatsapp Channel Join

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के दर्शन होंगे यात्रा में
इस बार यात्रा में एक नया ऐतिहासिक पहलू जोड़ा गया है। अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के हनुमान जी का भव्य स्वरूप। कलाकार इसे तैयार कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पानीपत में ही अयोध्या के हनुमानगढ़ी के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।

इत्र और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत
यात्रा मार्ग पर इत्र और पुष्प वर्षा की जाएगी, जिससे पूरा नगर भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में डूब जाएगा। नगर के सभी बाजार संगठनों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने इस यात्रा में शामिल होने की घोषणा की है।

3100 महिलाएं मंगल कलश यात्रा के साथ करेंगी स्वागत
समाजसेवी सुनील कंसल ने बताया कि इस यात्रा में 3100 महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल होंगी और पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बनाएंगी। इसके अलावा, अनेक कीर्तन मंडलियां इस आयोजन को और भव्यता प्रदान करेंगी।

हनुमान रथ को खींचेंगी श्याम भक्त संस्थाएं
खाटू धाम ट्रस्ट के प्रधान यीशु गोयल और प्रमोद मित्तल ने बताया कि पानीपत की समस्त श्याम भक्त संस्थाएं इस आयोजन से जुड़ेंगी और हनुमान जी के रथ को खींचकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगी।

नगरभर में बना श्रद्धा और उत्साह का माहौल
नगर के सभी हनुमान भक्त 51 फीट के झंडे और हनुमानगढ़ी के भव्य स्वरूप के दर्शन के लिए उत्साहित हैं। इस यात्रा में भाजपा नेता संजय अग्रवाल, पं. वेद पाराशर, सुरेंद्र गर्ग, सुनील कंसल, सुभाष भारद्वाज, विकास वर्मा, विशाल वर्मा, पिंकी भराड़ा, सुरेश काबरा, प्रीतम गुर्जर, यश हुडिया, वीरेंद्र शर्मा, मनोज सैनी, राहुल प्रजापत, अमित मक्कड़, जसवीर मलिक सहित सैकड़ों श्रद्धालु और समिति के सदस्य शामिल होंगे।

अन्य खबरें