Home Minister Amit Shah will come to Chandigarh in the first week of December

चंडीगढ़ में दिसंबर के पहले सप्ताह में आंएगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 44 Assistant Sub Inspectors और 700 Constables को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ में दिसंबर के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा लगभग तय है। इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है। गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में 44 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 700 कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उनकी भर्ती प्रक्रिया विभाग ने पूरी कर ली है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच और मेडिकल भी 25 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में तैयार 10 से अधिक 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी गृहमंत्री द्वारा किया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में तैयार सभी प्रोजेक्ट की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई डिटेल के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

88 करोड़ की लागत से तैयार होगी बिल्डिंग

Whatsapp Channel Join

इसके अलावा अमित शाह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉयज हॉस्टल के 140 कमरों, नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू एसटीपी प्लांट के अलावा रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार एसटीपी प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने एसटीपी प्लांट, सेक्टर 26 सीसीईटी में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

पुलिस को मिलेगी 25 टाटा सफारी

गृहमंत्री अमित शाह पुलिस विभाग के नए एसआई और कॉन्स्टेबल की जॉइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी व्हीकल देंगे। 3 करोड़ 75 लाख से टाटा सफारी व्हीकल खरीदे गए हैं। शहर में प्रदर्शन और अन्य उपद्रव की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब 75 लाख की लागत से कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल भी पुलिस को दिए जाएंगे।

इन प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव पत्थर

अमित शाह कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसके लिए यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिह्नित किए हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने की तैयारी की जा रही है।