रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था से लेकर विकास और रोजगार देने तक सरकार की नाकामी साफ नजर आती है। हुड्डा ने कहा, “प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार नौकरियां देने के बजाय सिर्फ कर्ज का बोझ बढ़ा रही है।”
हुड्डा ने बिजली उत्पादन और परिवहन परियोजनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “पिछले 10 सालों में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ा, न कोई नई मेट्रो या रेलवे लाइन बिछाई गई। बड़े उद्योग और संस्थानों की स्थापना भी नहीं हुई। बावजूद इसके सरकार लगातार कर्ज ले रही है और चार्वाक नीति पर चल रही है – यानी कर्ज लो और घी पियो।”
‘किसान नेता डल्लेवाल की हालत चिंताजनक, सरकार अविलंब समाधान करे’
किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने सरकार के रवैये को अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होंने कहा, “जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक है और सरकार को तुरंत उनकी मांगों का हल निकालकर अनशन खत्म करवाना चाहिए।
डल्लेवाल अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका जीवन अनमोल है और इसे किसी भी कीमत पर बचाना चाहिए।” हुड्डा ने इस मौके पर सरकार से अपील की कि किसानों के मुद्दों को संवेदनशीलता से हल किया जाए और अनशन को समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।