हरियाणा के पानीपत जिले के Samalkha कस्बे में बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे युवकों से रास्ता मांगना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। जब उसने रास्ता देने को कहा, तो आरोपियों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा और लोहे की रॉड व लाठियों से उसकी टांग तोड़ दी।
“बिना नंबर प्लेट की कार, सवार थे 6 हमलावर”
शिकायतकर्ता सुरेश कुमार के अनुसार, वह 5 जनवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे अपने भतीजों दीपक और अमन के साथ गांव हल्दाना लौट रहा था। रास्ते में एक बिना नंबर प्लेट की ग्रांड विटारा कार बीच सड़क खड़ी थी, जिसमें 6 युवक शराब पी रहे थे। जब अमन ने उन्हें रास्ता देने को कहा, तो आरोपियों ने धमकी देते हुए उन्हें चुपचाप वहां से चले जाने को कहा।
“रास्ता मांगने पर जानलेवा हमला”
दीपक ने जब उतरकर बात करनी चाही, तो आरोपी शक्ति, सुनील उर्फ सोना और अन्य चार युवकों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दीपक की दाहिनी टांग तोड़ने के बाद उन्होंने गले से दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली। आरोपियों ने ताना मारते हुए कहा, “तेरी औकात नहीं है चेन पहनने की।”
“शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी”
हमले के बाद आरोपी शक्ति ने धमकी दी कि अगर शिकायत की, तो जान से मार देंगे। उसने यह भी कहा कि उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
“पुलिसकर्मी पर भी आरोप, मामला दर्ज”
शिकायत में बताया गया है कि हमलावरों में से एक युवक, सुनील उर्फ सोना, जो भोड़वाल माजरी गांव का रहने वाला है, पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर हैं।
“घायल का इलाज जारी, आरोपी की गिरफ्तारी बाकी”
दीपक को गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







