➤HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 16-17 अगस्त को
➤कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी और भूगोल विषयों की परीक्षा तय
➤प्रवेश पत्र 11 अगस्त से वेबसाइट से डाउनलोड होंगे
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की बहुप्रतीक्षित परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी और भूगोल विषयों की परीक्षाएं 16 और 17 अगस्त 2025 को आयोजित करेगा।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक करवाई जाएगी। इसके अगले दिन यानी 17 अगस्त को अंग्रेजी और भूगोल विषयों की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षाओं का आयोजन कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) पदों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। इच्छुक परीक्षार्थी 11 अगस्त से HPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रवेश पत्र के लिए आयोग की सख्त गाइडलाइंस
आयोग ने परीक्षार्थियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वे अपना प्रवेश पत्र A4 साइज में स्पष्ट प्रिंट करवाकर ही परीक्षा केंद्र पर लेकर आएं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी फोटो और अन्य विवरण आसानी से सत्यापित किए जा सकें।
साथ ही, छोटे साइज़ या धुंधली छवि वाले प्रवेश पत्र, हस्ताक्षर गायब होने वाले या कटे-फटे एडमिट कार्ड वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करें और उसकी गुणवत्ता की जांच अवश्य करें।
आयोग ने यह भी कहा है कि समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना सुनिश्चित करें ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

