Hisar के एयरपोर्ट की दीवार के पास भारी मात्रा में कंडोम, गर्भ जांच किट, पौरुष शक्ति वर्धक गोलियां और अन्य दवाइयां फेंकी मिली हैं। खास बात यह है कि ये सभी एक्सपायरी दवाएं हैं, जिन्हें खुले में फेंक दिया गया, जिससे मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
धांसू रोड से आगे, पुराने बरवाला रोड के पास झाड़ियों में यह मेडिकल वेस्ट पड़ा मिला, जिसमें गर्भ परीक्षण किट और कई तरह की दवाइयों का ढेर लगा हुआ था। एक्सपायर होने के बाद इन्हें यहां फेंक दिया गया, जिससे इनके गलत इस्तेमाल की आशंका बढ़ गई है।
नियमों के अनुसार, किसी भी एक्सपायरी दवा या मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकना अवैध है। इसके निपटान की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन और अधिकृत एजेंसियों की होती है। स्वास्थ्य विभाग और पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को इसकी पूरी जानकारी दी जानी चाहिए।
प्रशासन का बयान
एक अधिकारी ने बताया, “यह गंभीर मामला है। पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को इसकी सूचना दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल वेस्ट को मिट्टी में दबाने तक की इजाजत नहीं होती, इसे केवल तय नियमों के तहत नष्ट किया जा सकता है।” फिलहाल, प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है और मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।