Haryana के सोनीपत के लहराड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक द्वारा एक घर के बाहर फायरिंग करने की घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो युवक ने धमकी दी कि यदि कोई बाहर निकला तो गोली सीधी चलाई जाएगी। इसके बाद युवक अपने साथियों के साथ 5-6 राउंड फायरिंग कर वरना कार में मौके से फरार हो गया।
गांव के निवासी भूपेंद्र उर्फ काला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 2:30 बजे वह अपने घर पर था, जब अचानक गोली चलने की आवाजें सुनाई दीं। बाहर आकर उसने देखा कि हिमांशु, निवासी कालुपूर, हाथ में रिवॉल्वर लिए खड़ा था और धमकी दे रहा था। हिमांशु ने कहा कि उसे पहचान लो कि वह “निन्द्र का लड़का” है और किसी ने बाहर निकलने की कोशिश की तो गोली सीधी चलाई जाएगी।
कार में बैठकर मौके से फरार
भूपेंद्र के अनुसार, हिमांशु के साथ कार में दीपक और साहिल भी थे। वे फायरिंग करने के बाद धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हिमांशु ने जाते-जाते चुनौती दी कि अगर किसी ने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पुलिस जांच और मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर हरिप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भूपेंद्र ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी। पुलिस ने हिमांशु और उसके साथियों के खिलाफ धारा 287, 351(3), 3(5) BNS 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है।