dead body

Panipat में स्कूल पढ़ाने जा रही टीचर की दर्दनाक मौत, पढ़िए क्या है वजह?

पानीपत

Panipat के कुटानी गांव की मोनिका शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठी। महिला पेशे से टीचर थी। हादसा तब हुआ जब मोनिका स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से नारायणा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। बुड़शाम और मढ़ाना गांव के बीच नहर की पटरी पर उनकी स्कूटी को एक निजी स्कूल की बस ने तेज रफ्तार से सामने से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और स्कूल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिक्षिका की दो छोटी-छोटी बेटियां थी। हादसे में उनके मुंह पर गंभीर चोटें आई थी। मोनिका जो पीजीटी मैथ्स की टीचर थी। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..