snatched mobile and cash by pouring chilli powder in a person's eyes

Narnaul : व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बदमाशों ने मोबाइल और नकदी छीनी

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में चोर बेखौफ होकर सड़कों पर घुमते है। बीती रात निजामपुर रोड पर बाइक सवार चार बदमाशों ने एक व्यक्ति की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डालकर मोबाइल व नकदी ली। बदमाश मोबाइल ओर नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने बाइक सवार चारों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार निजामपुर रोड पर शादी के कार्यक्रम में नारनौल निवासी डॉक्टर राजकुमार कन्यादान कर अपने घर वापस जा रहा था। जब वो बिग लॉन्ड्री के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार चार युवक सवार होकर आए और उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल व नकदी छीनी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सड़क पर गिरा मिर्च पाउडर मिला। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।