रोहतक: दीनबंधु सर छोटूराम जी की 144वीं जयंती पर आयोजित समारोह में CM Nayab Saini पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सर छोटूराम के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे केवल किसानों के मसीहा ही नहीं, बल्कि शिक्षा और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए भी समर्पित रहे। उन्होंने समाज सुधार की दिशा में कई अहम कार्य किए, जिनका प्रभाव आज भी देखने को मिलता है।

सीएम सैनी ने कहा कि सर छोटूराम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सरकार किसानों और समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से भी उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।