samalkha

Samalkha में अज्ञात वाहन ने गौवंश को मारी टक्कर , परशुराम बेसहारा गौ सेवा समिति ने रेस्क्यू कर बचाई जान!

हरियाणा पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के Samalkha के गांव गवालड़ा में एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा होते ही गांव में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही भगवान परशुराम बेसहारा गौ सेवा समिति की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल गौवंश का इलाज शुरू किया।

गौवंश का इलाज, गांववासियों ने बढ़ाया सहयोग

गांव नामुंडा से फोन आने पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। घायल गौवंश के पांव में गंभीर चोटें आई थीं और नसें भी कटी हुई थीं। समिति के सदस्यों और गांववासियों की मदद से गौवंश का रेस्क्यू किया गया और उसे उचित इलाज दिया गया।

समिति के अध्यक्ष शंकर शर्मा ने कहा कि वे अपने हल्के के नेता और जनसेवक शशिकांत कौशिक से प्रेरणा लेकर गौ सेवा का कार्य कर रहे हैं। उनका मानना है कि हिंदू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और वे अपनी पूरी जिंदगी इसी काम में समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य काला पंडित, अंकित धीमान, कालु मलिक, विकास, निशु समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें