Income Tax raid

Sonipat में भाजपा प्रवक्ता समेत 5 लोगों के ठिकानों पर Income Tax की रेड

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में निकाय चुनाव के बीच Income Tax विभाग ने भा.ज.पा. जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय समेत 5 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, यह रेड प्रॉपर्टी से जुड़े वित्तीय लेन-देन और टैक्स चोरी को लेकर की जा रही है। हालांकि, फिलहाल Income Tax विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नीरज आत्रेय के अलावा अमित जैन, पूर्व पार्षद जयकुंवर खत्री, मोनू राठधाना और मनोज दलाल भी प्रॉपर्टी के व्यापार से जुड़े हुए हैं। अमित जैन ने खरखौदा, गोहाना, कुंडली और सोनीपत में औद्योगिक जोन में प्लॉटिंग का काम किया है।

whatsapp image 2025 02 27 at 160905 1740653861

Income Tax की टीम ने नीरज आत्रेय के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित घर, अमित जैन के सेक्टर-14 स्थित घर, मनोज दलाल के भरतपुरी स्थित घर, जयकुंवर खत्री के सेक्टर-14 और मोनू राठधाना के आवास पर रेड की है।

Whatsapp Channel Join

अर्धसैनिक बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही को पूरी तरह से रोका जा सके। अब सबकी नजरें इस मामले पर टिकी हैं कि Income Tax विभाग की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।

अन्य खबरें