CM arrived at Sain Bhagat Jayanti celebrations

Jind : सैन भगत जयंती समारोह में पहुंचे CM, 500 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, 125 फीट लंबी फूलों की माला से हुआ स्वागत

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जींद में सैन भगत जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने जींद के लोगों को 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 388 करोड़ रुपए की राशि से भाखड़ा नहर परियोजना भी शामिल है। इस परियोजना से जींद के लोगों को नहरी जल आधारित पानी मिलेगा और पेयजल समस्या समाप्त होगी।

वहीं किसान नेता डॉ. दलबीर बीबीपुर को सीएम के कार्यक्रम से पहले हिरासत में लिया गया। उन्हें कार्यक्रम के बाद छोड़ा जाएगा। इसके अलावा एक और किसान को भी हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन पर संत शिरोमणि सैन महाराज जयंती के मौके पर 125 फीट लंबी फूलों की माला डालकर स्वागत किया गया। समारोह में एलईडी भी लगाई गई हैं, ताकि मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथियों का आगमन स्वागत से हो सके।

Untitled 2 copy 4 860x492 2

समारोह से पहले विधायक, डीसी और एसपी ने निरीक्षण किया। सभा स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है और कार्यक्रम के बाद लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। कुछ परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास और उद्घाटन, जैसे कि नगर परिषद कार्यालय, रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क निर्माण, स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़क निर्माण, और मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास किया गया।

high 1

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
– नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन।
– 589.49 लाख से कंडेला पुल से दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
– 121.94 लाख से रामबीर सिंह कॉलोनी स्थित राजकीय स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़क निर्माण का शिलान्यास।
– 112.13 लाख से जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी सड़क निर्माण का शिलान्यास।
– 46.50 लाख रुपए की लागत से गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास।
– 81.46 लाख से जयंती देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास।
– 934.02 लाख से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास।
– 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *