inld-ki 26 september ki kaithal railly me india gathbandhan ke dikhenge kayi bde chehre sunaina chotala

INLD की 25 सितंबर की कैथल रैली में इंडिया गठबंधन के दिखेंगे कई बड़े चेहरे : सुनैना चौटाला

कुरुक्षेत्र राजनीति हरियाणा

कुरुक्षेत्र : थानेसर हल्के इनैलो नेत्री तनुजा ने रविदास धर्मशाला कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने मुख्य रूप से शिरकत की और कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को संबोधित किया।

इनैलो नेत्री सुनैना चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी कि जहां कहीं भी छोटी सी जनसभा होती है, वह रैली में तब्दील हो जाती है। यह लोगों का प्यार है, जो इनेलो पार्टी को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को इनेलो की कैथल में रैली होगी। जिसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने जिस तीसरे मोर्चे की की शुरुआत की थी, उसी में संबंधित इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे इनेलो का मंच सांझा करेंगे।

Whatsapp Channel Join