हरियाणा के कैथल जिले के गांव जगदीशपुरा से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। मां ने बेटे को शराब के पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी छह बहनों में इकलौता भाई है और शराब पीने का आदी है। मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों का कहना है कि मां ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो बेटा घर का इनवर्टर बेचने के लिए चल पड़ा। मां ने इसका विरोध किया तो बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी। घटना बुधवार रात को जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव जगदीश पुरा की है। हत्या करने वाला बेटा 6 बहनों का इकलौता भाई है, जो संगति के चलते शराब पीने का आदी हो चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
बेटा शराब पीकर मां के साथ करता था लड़ाई-झगड़ा
कैथल सदर थाना में दी शिकायत में गांव जगदीश पुरा निवासी गुरमीत कौर ने बताया कि वह घरेलू काम करती है। वह छह बहन और एक भाई है। उसकी माता कुलदीप कौर गांव घलौर थाना रादौर जिला युमना नगर की रहने वाली थी। उसके भाई का नाम गुरदेव है। वह एक आवारा किस्म का युवक है और शराब पीने का आदी है। वह मां के साथ शराब पीकर लडाई-झगडा करता रहता था। इसलिए वह मां को अपने साथ जगदीश पुरा में ले आई थी। गुरमीत कौर ने बताया कि करीब 8 साल से उसकी मां गांव जगदीशपुरा में उसके साथ रह रही थी।
मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटा ने इन्वर्टर बेचने के लिए उठाया
शिकायत में बताया कि उसकी मां कुलदीप कौर करीब दस साल से जगदीशपुरा में रह रही थी। शिकायतकर्ता का भाई भी उसकी मां के पास ही रहता था और गुरदेव शराब पीने का आदी है। घटना की शाम जब गुरदेव ने उसकी मां से शराब के लिए पैसे मांगे थे लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था। जब आरोपित को उसकी मां ने पैसे नहीं दिए तो गुरदेव घर से इन्वर्टर उठाकर बेचने के लिए ले जाने लगा। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोक दिया तो गुरदेव ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी आरोपित इन्वर्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी बेटा है फरार
सदर थाना प्रभारी एसआइ रमेश चंद्र ने बताया कि गांव जगदीशपुरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को कब्जा में ले लिया था। मृतका के बेटे के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।