http://citytehelka.in/iskon-janpath-ludiyana-me-krishan-janmastmi-ki-sabhi-tyariyan-hui-puri/

Janmastmi: इस्कॉन जनपथ में जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी, आज शाम 6 बजे से मनाया जाएगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव

धर्म हरियाणा

अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन जनपथ में आज शाम 6 बजे से बाल गोपाल का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कृष्णा का जन्मोत्सव इस्कॉन जनपथ केनाल रोड हीरो होमज में बहुत ही सुंदर और भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने अपनी टीम के साथ बताया कि आज के महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शाम को 6 बजे बड़ी ही धूम-धाम के साथ बाल गोपाल के जन्मदिवस का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

दुल्हन की तरह सजाया इस्कॉन मंदिर

Whatsapp Channel Join

मंदिर दुल्हन की तरह सज चुका है उत्सव में आने वाले भक्तों को इस्कॉन जनपथ में आकर बैकुंठ धाम की अनुभूति होगी। कार्यक्रम सायं 5बजे से आरंभ हो जाएगा। 251 सौभाग्यशाली परिवार अपने हाथों से भगवान लड्डू गोपाल का पंचामृत अभिषेक करेंगे। महासंकीर्तन के लिए गौरां मणि एवं ग्रुप विशेष रूप से यूएसए से लुधियाना आ रहा है।

भगवान को किए जाएंगे छप्पन भोग अर्पित

रात 11:30 बजे भगवान के महाअभिषेक उपरांत 12 बजे गंगा की तर्ज पर भगवान की महाआरती की जाएगी। भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। वॉक टॉक ग्रुप जनपथ के सदस्य चेयरमैन महेंद्र गोयल के संयोजकत्व में उत्सव में आने वाले सभी भक्तों को विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर की तर्ज पर भगवान लड्डू गोपाल के झूला दर्शन होंगे। उत्सव में आए हुए सभी भक्तो को भगवान को अर्पित किए भोग व महाभिषेक का चरणामृत प्रसाद रूप में वितरित किया जायेगा।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष राजेश गर्ग के साथ उप चेयरमैन राजेश ढांडा, को चेयरमैन अमित गर्ग, उपाध्यक्ष अजय सिंघानिया, अनिल सिंघानिया, अविनाश गुप्ता, राजेश न्यूटिया, राकेश तलवार, संदीप छाबड़ा, महासचिव योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विनय गर्ग, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनू अजमानी, अमित गुप्ता, सौरभ गर्ग ने बताया कि इस्कॉन जनपद के श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।