जर्मनी भेजने के सपने दिखा व्यक्ति से ठगे 5 लाख रुपये, रशिया भेज तोड़ा संपर्क

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव काबड़ी निवासी एक व्यक्ति को जर्मनी भेजने के सपने दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति और आरोपी के बीच 5 लाख रुपयों में जर्मनी भेजने का सौदा किया था। साथ ही कुछ पैसे वहां काम शुरू करने के बाद देने की बात हुई, लेकिन आरोपी ने रशिया भेजकर व्यक्ति से और पैसों की डिमांड की।

हालांकि आरोपी तय की गई राशि को व्यक्ति से पहले ही ले चुका था। इसके बाद व्यक्ति रशिया में फंस गया और किसी तरह इंडिया वापस लौटा। वापस लौटने पर व्यक्ति ने आरोपी को दिए गए रुपयों को वापस देने की मांग की। जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव काबड़ी निवासी सतीश ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर-34 ए निवासी मैसर्ज ग्लोबल माइग्रेशन सॉल्यूशन के प्रोपराइटर असीम विज ने जर्मनी भेजने की एवज में 5 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी ने उनसे 5 लाख रुपये जर्मनी भेजने की बात की थी। साथ ही बाकी राशि जर्मनी में काम शुरू होने के बाद तय हुई, लेकिन आरोपी ने उन्हें जर्मनी की बजाय रशिया भेज दिया। उनका इससे आगे वीजा भी नहीं लगवाया गया था।

सतीश ने बताया कि रशिया पहुंचने के बाद आरोपी उनसे और पैसों की डिमांड करने लगा और तभी जर्मनी भेजनी की बात कही। इसके बाद आरोपी ने उनसे संपर्क तोड़ लिया। जिससे वह रशिया में फंस गए। कई दिनों तक काफी प्रयास करने के बाद वह किसी तरह इंडिया वापस लौटे। सतीश का आरोप है कि यहां वापस लौटने के बाद जब उन्होंने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने हमारे पैसे लौटने से मना कर दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सतीश की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।