हरियाणा के सिरसा में सरकारी स्कूल के एक JBT टीचर को शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। मामला सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल का है। शुक्रवार को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) मनीषा निदिपा मासिक समीक्षा बैठक के लिए स्कूल पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि टीचर नशे में धुत है और स्कूल में बैठा हुआ है।
मौके पर ही कार्रवाई
BEO ने तुरंत टीचर को डांटा और उसे सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बड़ागुढ़ा पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे और BEO के निर्देश पर आरोपी का मेडिकल टेस्ट करवाया।
मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि
पुलिस ने टीचर को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि टीचर ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही टीचर को जमानत मिल गई।
आरोपी टीचर की पहचान और स्टाफ का खुलासा
आरोपी टीचर की पहचान 44 वर्षीय कुलविंदर सिंह के रूप में हुई, जो सिरसा के गांव गदराना का निवासी है। स्कूल के अन्य स्टाफ ने बताया कि कुलविंदर सिंह अक्सर शराब पीकर स्कूल आता था। उसे कई बार समझाया गया था, लेकिन उसने अपनी आदत नहीं छोड़ी। BEO की सख्ती और पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी टीचर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। अब मामले की जांच जारी है।
अन्य खबरें
देर रात खाना बनाने से इनकार किया, तो पति ने गला रेतकर मार डाला, सोनीपत में दिल दहला देने वाली वारदात
पानीपत में ऐतिहासिक हनुमंत ध्वज रथ यात्रा: 12 अप्रैल को गूंजेंगे जयकारे, 51000 हनुमान चालीसा के साथ होगी शुरुआत
रिश्वत के रंगे हाथों पकड़ा गया तहसील कर्मी, अफसर दीवार फांदकर फरार
शौर्य की मिसाल: रेवाड़ी के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने आखिरी वक्त में साथी को बचाया, खुद वीरगति को प्राप्त हुए
फरीदाबाद के सूरजकुंड में चला बुलडोजर, वन क्षेत्र में बने अवैध फार्महाउस और बैंक्वेट हॉल जमींदोज
हरियाणा सरकार का बड़ा कदम: 600 अटल श्रमिक किसान कैंटीन खोलने की योजना, 15 अगस्त को 200 नई कैंटीनों की होगी शुरुआत