हरियाणा के रेवाड़ी में कोमल ज्वेलर्स पर हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिस थानों के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। इन SHO में बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं।
जांच में लापरवाही का खुलासा
SP गौरव राजपुरोहित ने चारों SHO के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, जो कि DSP हेडक्वार्टर द्वारा की जाएगी। सस्पेंशन से पहले इन पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन रोहड़ाई थाना प्रभारी के अलावा बाकी SHO ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। भगवत प्रसाद का जवाब असंतोषजनक पाया गया, जिसके बाद उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया। सभी सस्पेंड इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा।
लूट की वारदात
11 नवंबर को सुबह करीब 12:00 बजे रेवाड़ी के बावल कस्बे स्थित कोमल ज्वेलर्स पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने 50 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और 30 हजार रुपये नकद लूटे। इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें एक गोली शोरूम मालिक के बेटे हरेंद्र को लगी। वारदात के बाद बदमाश बिना किसी रुकावट के फरार हो गए थे।
सीलिंग योजना में लापरवाही
जांच में पाया गया कि लूट के बाद अपराधी चारों SHO के थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए, जबकि पुलिस द्वारा सीलिंग योजना के तहत नाका लगाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। SHO ने इस योजना का पालन करने में गंभीर लापरवाही दिखाई, जिससे अपराधी आसानी से भागने में सफल हो गए।
दो आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, वेदपाल और सचिन को गिरफ्तार किया है। वेदपाल, जो गुरुग्राम के हाजीपुर पातली गांव का रहने वाला है, मर्डर के मामले में जून 2023 में पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था। इस लूट कांड में कुल 4 आरोपी शामिल थे, जिनमें से 2 आरोपी अभी फरार हैं।







