अपहरण

Jhajjar: दिनदहाड़े युवक का अपहरण, हथियारबंद आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम,पुलिस ने दबोचा

हरियाणा झज्जर

Jhajjar दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण होने का मामला सामने आया है। यह वारदात शहर के जल घर के पास हुई, जहां हथियार के बल पर दो लड़कों ने युवक को गाड़ी में डालकर किडनैप कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर कुछ ही समय में आरोपियों को युवक सहित पकड़ लिया।

पैसों के लेन-देन का मामला

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि अपहरण का कारण पैसों का लेन-देन था। किडनैपर्स और युवक, तीनों झज्जर के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन और विशाल बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल के पास से हथियार बरामद हुआ है। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ पहले से नशा और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की शुरुआत तब हुई जब जल घर के पास तीन युवक खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से दो ने तीसरे युवक गौरव को गाड़ी में खींच लिया। राहगीरों ने यह वारदात देखी और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। घटना के समय आरोपी ग्रे रंग की गाड़ी में थे, जबकि गौरव अपनी बाइक पर आया था। राहगीरों के मुताबिक, किडनैपर्स के पास हथियार भी थे।

मामले की जांच जारी

पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि पैसों का लेन-देन किससे जुड़ा हुआ था और इसके पीछे की असली वजह क्या है। झज्जर जैसी शांत जगह में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहरवासियों को हिलाकर रख दिया है। पुलिस की तत्परता और आरोपियों को जल्द पकड़ लेने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।

अन्य खबरें