झज्जर सिटी थाने की पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ में कई आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। लघु सचिवालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एसपी अर्पित जैन ने मामले की जानकारी दी।
3 देसी पिस्तौल समेत 22 जिंदा कारतूस हुए बरामद
एसपी अर्पित जैन ने बताया कि एसएचओ सुंदरपाल के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम ने सिलाना गांव के एरिया से व्यक्ति को काबू किया। तलाशी में उससे 3 देसी पिस्तौल, 3 खाली मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस मिले। आरोपी की पहचान कर्ण उर्फ गुड्डू निवासी गांव मानकावास जिला चरखी दादरी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुके हैं मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला। आरोपी से पूछताछ में 3 अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में झज्जर निवासी एक युवक की हत्या का, एक जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने का तथा एक अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ था।