झज्जर के गांव रूढ़ियावास के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी
मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेजा। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित पुत्र राजेश निवासी गांव रूढ़ियावास जिला झज्जर के रूप में हुई है।
पिता की मौत के बाद परिवार में था इकलौता कमाने वाला
बता दें कि मृतक अविवाहित था और झज्जर जिले के गांव रायपुर के पास स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था l मृतक अमित कंपनी में जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकला था और जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर होने पर सड़क हादसे का शिकार हो गया l मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता की करीब 6 साल पहले ही मौत हो चुकी है l
पुलिस जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को करेगी गिरफ्तार
मातनहेल चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रूढ़ियावास गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हुई है।
सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के ताऊ के लड़के संदीप के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा l