Bahadurgarh शहर में एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर को उसकी ही महिला सहकर्मी के पति और भाई ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा उन्होंने झूठे केस में फंसाने की बात कहकर 10 लाख(lakh) रुपए भी वसूल लिए। पीड़ित पुलिस के पास गया है। वहीं शहरी पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के मॉडल टाउन में रहने वाले आशीष ने बताया कि वह शहर के एक निजी बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं। उनके बैंक में एक महिला कर्मचारी भी काम करती है। 4 अप्रैल को रात को उसके नंबर पर उस महिला के पति का फोन आया। वह कहने लगे कि “तू मेरी पत्नी से बात कर रहा है, अभी मेरे गाँव आ-जा।” भय के कारण आशीष ने इस सामने आने से इनकार कर दिया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
फिर भाई ने फिर से कॉल किया। उसी रात करीब 9 बजे दोबारा कॉल आई और उसकी पत्नी ने फोन रिसीव किया। पत्नी ने बताया कि मैं घर पर नहीं हूँ। इसके बाद 5 अप्रैल की शाम को साढ़े पांच बजे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को उस महिला का भाई बताया और कहा कि “तूने मेरी बहन से बात करके अच्छा नहीं किया। तुझ पर मुकदमा दर्ज कर दूंगा।” 6 अप्रैल को वॉट्सऐप पर कॉल आई और इस बार 15 लाख रुपए मांगे गए। न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
10 लाख रुपए भेजे गए। भय के कारण आशीष ने 10 लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए। बाकी 5 रुपए का मामला सोमवार को रखा गया। सोमवार को फिर कॉल आया और उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। फिर कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस शिकायत पर FIR दर्ज किया है और दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।