जिले में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 220 पहुंची, नोडल अधिकारी तैनात

झज्जर

जिले के शहरी क्षेत्र में डेंगू का डंक और तीखा होने लगा है। मरीजों की संख्या 220 तक पहुंच गई है। इनमें शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या अधिक है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में करीब सौ सबसे ज्यादा डेंगू के मामले मिले हैं। झज्जर शहर में करीब 42 डेंगू के मामले मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहादुरगढ़ क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सरकारी अस्पताल में एलाइजा टेस्ट सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। संदेह होने पर चिकित्सक को दिखाकर जांच कराएं।

विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Whatsapp Channel Join

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलेरिया के भी 5 मरीज मिले हैं और विभाग लगातार डेंगू को लेकर अलर्ट है। जिले में डेंगू का लारवा पाए जाने वाले करीब 24 हजार लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस थमा दिया गया है। उन लोगों को डेंगू न फैले इसके लिए एहतियात बरतने की एडवाइजरी दी है।

गांव-गांव जाकर जांच में जुटी स्वास्थय विभाग की टीम

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया न फैले इसके लिए 169 कर्मचारियों की टीम जिले के विभिन्न गांव में जाकर लोगों के घरों में लारवा है या नहीं इसकी जांच करने पर जुटी हुई है। चिकनगुनिया के अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 90 टेस्ट किए जा चुके हैं। हालांकि सभी की रिपोर्ट नकारात्मक है।

शहर के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं, ताकि डेंगू का मरीज गंभीर परिस्थितियों में दाखिल किया जा सके। गौरतलब है कि यदि कोई गंभीर स्थिति में डेंगू का मरीज सामान्य अस्पताल में पहुंचता है तो उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। क्योंकि सामान्य अस्पताल में प्लेट्स, प्लाज्मा की सुविधा न होने के कारण मरीज को रोहतक पीजीआई रेफर किया जाता है।

पंजाब से मंगवाई फॉगिंग की दवा

जिला स्वास्थ्य विभाग के डेंगू,मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ तीरथ सिंह बागड़ी ने बताया कि डेंगू पर रोकथाम करने के लिए विभाग की ओर से पंजाब से फॉगिंग की दवाई मंगवा ली गई है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत की मदद से फॉगिंग का काम भी करवाया जा रहा है।

सामान्य अस्पताल में निशुल्क होगा एलाइजा टेस्ट

झज्जर में बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पतालों में डेंगू के एलाइजा टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। जबकि प्राइवेट लैब पर करीब 6 सौ रुपये के करीब मरीजों से पैसे लिए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि डेंगू के टेस्ट झज्जर व बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पतालनिशुल्क किए जाते हैं। यदि किसी को कोई समस्या है तो अपने निशुल्क टेस्ट करवा सकता है।