झज्जर में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, बहादुरगढ़ में सांसद डॉ अरविंद शर्मा, बेरी में पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता और बादली में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन
आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर मंगलवार 15 अगस्त को झज्जर बहादुरगढ़ बेरी और बादली में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप में मनाया । आजादी के जश्न को देशभक्ति से ओतप्रोत व रंगारंग रूप देने के लिए प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय ध्वज फहरा परेड की ली सलामी
15 अगस्त को रोडवेज वर्कशाप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
वहीं उपमंडल बहादुरगढ़ में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने ध्वज फहराया। बेरी में पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता और बादली में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया।