http://citytehelka.in/jhajhar-k-beri-me-rashan-dipo-me-mil-rha-sdda-hua-genhun/

राशन डिपो में मिल रहा सड़ा हुआ गेंहू, उपभोक्ताओं ने जताया रोष

झज्जर

कस्बा बेरी के वार्ड नंबर 6 में राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को बांटने के लिए खराब गेहूं आया है। जिस पर कार्ड धारकों ने अपनी नाराजगी जतायी है। कार्ड धारकों ने मांग की है कि जिन बैगों में खराब गेहूं आया है, उसे बदला जाए।

उपभोक्ताओं ने कहा कि जो गेहूं की सप्लाई इस बार हुई है, उसमें मिट्टी की मोटी-मोटी गांठ बनी हुई है। कई बैगों में गेहूं को साफ भी नहीं किया गया है। कस्बा बेरी के वार्ड नंबर 6 में राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को बांटने के लिए खराब गेहूं आने से कार्ड धारकों ने रोष जताया।

गेंहू जांच की उपभोक्ताओं ने की मांग

Whatsapp Channel Join

उपभोक्ताओं ने कहा कि जिस गोदाम से गेंहू सप्लाई किया जाता है उसके यहां के गेहूं की जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि गेहूं के सीजन में हुई बारिश से मंडी में गेहूं सड़ गया था। सप्लाई में सड़े हुए गेहूं को मिक्स करके डिपो पर सप्लाई के लिए भेजा गया है। बेरी पाना छाज्याण निवासी संदीप कुमार का कहना है कि वार्ड नंबर 6 में पिछले करीब 3-4 महीने से डिपो पर गेहूं बिल्कुल खराब आ रहा है।

राशन डिपो पर आया गेहूं नहीं है खाने लायक

उपभोक्ताओं का कहना है कि गेहूं के सीजन में हुई बारिश से मंडी में पड़ा गेंहू सड़ गया था। सप्लाई में सड़े हुए गेंहू को मिक्स करके डिपो पर सप्लाई के लिए भेजा गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से कह चुके हैं।  लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।

गेहूं के मामले में उच्च अधिकारियों को दी शिकायत

शनिवार को उपभोक्ताओं को बांटने के लिए विभाग की तरफ से जो गेहूं की सप्लाई भेजी गई है। उन कट्टों में मिट्टी की मोटी-मोटी गांठ बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गेहूं का आटा खाने से कोई भी बीमार पड़ सकता है। खराब गेहूं की जांच करवाने के लिए उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दी है।

संदीप का कहना है कि खराब गेहूं को लेकर अधिकारियों से शिकायत करता हूं तो कोई सुनता नहीं। खराब गेहूं की सप्लाई के बारे में जब डिपो धारक सतबीर से बात की गई तो उनका कहना था कि शनिवार को कार्ड धारकों को गेहूं सप्लाई करने के लिए विभाग की तरफ से 82 कट्टे गेहूं भेजा गया था।

गेहूं की सप्लाई में कुछ कट्टों के खराब होने का मामला संज्ञान

पिछले 3-4 महीने से खराब गेहूं की सप्लाई आ रही है। डिपो पर करीब 200 कार्ड धारक हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डिपो पर सप्लाई के पहुंचा गेहूं मातनहेल मंडी से आया है। सीजन के बाद करीब सवा दो लाख कट्टे बचे हुए थे, जिनको मातनहेल गोदाम में रखवा दिया गया था। उसी गेहूं की सप्लाई डिपो पर की जा रही है।

डिपो पर गेहूं की सप्लाई में कुछ कट्टों के खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। हमारा प्रयास रहता है कि गरीब परिवार के लोगों को बांटा जाने वाला गेहूं साफ-सुथरा हो। अगर उसके बावजूद भी अगर डिपो पर सप्लाई के लिए आया गेहूं खराब है तो उसको तुंरत प्रभाव से बदलवा दिया जाएगा। कार्ड धारकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।