Jhajjar के नौगांव-मातनहेल रोड पर ट्रक(Truck) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सासरौली गांव निवासी रविन्द्र ने बताया कि वह और उसका सबसे छोटा भाई प्रशांत रविवार अल सुबह अपने किसी काम से हमारी बहन कविता के पास जा रहे थे। दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिल लेकर गांव सासरौली से मातनहेल जा रहे थे। उसका भाई प्रशांत मोटरसाइकिल पर उससे आगे चल रहा था। जब वे गाव नौगांवा से रुडियावास के बीच मातनहेल-झाडली रोड पर पातुवास माइनर के पास पहुंचे तो एक ट्रक तेज रफ्तार से आया। ट्रक ने उसके भाई प्रशांत की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक के साथ उसका भाई प्रशांत भी रोड पर जा गिरा।

उसने अपनी मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा करके अपने भाई को संभाला। उसके भाई प्रशांत की ट्रक की टक्कर लगने के कारण मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने कहा कि प्रशांत के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पसरा मातम
प्रशांत की हादसे में मौत से परिवार में मातम पसरा है। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। उसके तीन बहनें व एक बड़ा भाई था। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया।