Screenshot 466

Sonipat में जिला प्रशासन का चला पीला पंजा, ड्रेन नंबर 6 पर हुए अतिक्रमण को किया ध्वस्त

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली ड्रेन नंबर 6 पर हुए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सख्त रवैया अपनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से ड्रेन नंबर 6 पर हुए अतिक्रमण को लेकर शनिवार को सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 1200 मीटर एरिया के अतिक्रमण को प्रशासन की तरफ से हटाने का काम किया गया।

जिला प्रशासन की तरफ से अमृत योजना के तहत ड्रेन नंबर 6 को पक्का करने का काम किया जा रहा है। शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 6 गंदगी को लेकर शहर पर धब्बे का काम कर रही थी जिसको लेकर अमृत योजना के तहत इसका सौंदर्य कारण वह इसको पक्का करने का काम जिला प्रशासन की तरफ से व निगम की तरफ से किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

नोटिस के बाद भी नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण

Whatsapp Channel Join

ड्रेन नंबर 6 पर सिक्का कॉलोनी के पास कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। बार-बार प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को नोटिस दिया गया, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन की टीम शनिवार दोपहर को मौके पर पहुंची। जहां पीला पंजा अतिक्रमण करने वाले लोगों के मकान पर चलाया गया।

अमृत योजना के तहत किया जा रहा काम

नगर निगम आयुक्त विश्राम सिंह मीणा ने बताया अमृत योजना के तहत ड्रेन को कवर करने का काम किया जा रहा था। जिसमें 1200 मीटर का क्षेत्र अटका हुआ था। जहां पर लोगों ने अवैध कब्जा किए हुए थे, वहीं निर्माण कार्य में कुछ क्षेत्र बाधा बन रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन में निगम की तरफ से ड्रेन को कवर करने के लिए जितना क्षेत्र चाहिए था। उसे क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

सिक्का कॉलोनी से लेकर कबीरपुर तक करीब 1200 मीटर का एरिया अतिक्रमण से हटा हुआ था। यह काम करीब डेढ़ से 2 साल से रुका हुआ था। ट्रेन पर 85 फीट के एरिया में हुए अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। सोमवार से इस स्थान पर ड्रेन गोकर करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कुछ अवैध कब्जा को लोग खुद ही हटा रहे हैं।