हरियाणा के जींद में राजकीय रेलवे पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप हैं कि वह जींद से दिल्ली के बीच पैसेंजर से मंथली मांगता था और उनसे पैसे वसूलता था।
सब इंस्पेक्टर की पैसे लेते की हिडन कैमरे से वीडियो बनाई गई थी। यह वारयल भी हुई और रेलवे के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजी गई। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जींद के सैनी मोहल्ला निवासी भारत भूषण ने राजकीय रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 12 नवंबर 2022 को दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर रोहतक से जींद की तरफ ट्रेन में आ रहा था। जींद रेलवे स्टेशन पर तैनात सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने उससे मंथली मांगी। उसने शुरू में दो-तीन बार सब इंस्पेक्टर शीशपाल को रुपए दिए, लेकिन उसने अपने हिडन कैमरे से शीशपाल की मंथली लेते हुए की वीडियो बना ली।
सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज के दिए आदेश
वीडियो तथा भारत भूषण द्वारा की गई शिकायत की जांच रेलवे डीएसपी को सौंप गई। जिन्होंने जांच रिपोर्ट तैयार कर एसपी रेलवे को भेज दी। जांच में दोषी पाए जाने पर रेलवे थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर शीशपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद राजकीय रेलवे थाना के जांच अधिकारी बुद्धदेव ने बताया विभागीय जांच के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।