jind ghar me ghuskar saade 23 hazaar churane ke sath kishori ko kiya aagwa

Jind : घर में घुसकर साढ़े 23 हजार चुराने के साथ किशोरी को किया अगवा

जींद हरियाणा

जींद के अलेवा क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा घर में घुसकर 23,500 रुपए चोरी करने के साथ किशोरी को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। जिसमें किशोरी को अज्ञात स्थान पर बंधक बनाया है। अलेवा थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हसनपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका और उसके भाइयों के मकान आसपास ही हैं। वह और उसका भाई अकसर अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं, उनके घर पर प्रदीप पुत्र रमेश का आना-जाना था।

भतीजी व महिलाओं को उठा ले जाने की धमकी देता था प्रदीप

उन्होंने कहा कि हमारी गैर-हाजिरी में प्रदीप घर आकर उसकी भतीजी और परिवार की महिलाओं को धमकाकर जाता था और भतीजी को उठा ले जाने की बात कहता था। इस बारे में प्रदीप के परिवार वालों को बताया तो उन्होंने कहा था कि वह उसे समझा देंगे। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

Whatsapp Channel Join

घर से कीमती सामान भी हुआ मिला चोरी
आरोपी उसे जबरदस्ती उठाकर ले जा रहा था। आरोपी ने उसकी 17 वर्षीय भतीजी को बंधक बना रखा है, उनके घर से कीमती सामान भी चोरी हुआ मिला है। पीड़ित ने बताया कि प्रदीप के अलावा इस साजिश में कई और लोगों का हाथ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी, किशोरी को अगवा करने, धमकी देने और बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।