प्रदेश की खापों द्वारा अब एक और बिगुल बजाने का प्रयास किया है, जिसमें एक बड़े फैसले को लेने का मामला सामने आ रहा है। खापों का कहना है कि लीव इन रिलेशनशिप और लव मैरिज के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी की जाए। इस मुद्दे पर 10 सितंबर को जींद में बड़ी महापंचायत का आयोजन कर विचार-विमर्श के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।
जींद के हैबतपुर गांव के ग्राम सचिवालय में माजरा खाप की पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता गुरविंद्र सिंह संधू ने की। पंचायत में फैसला लिया गया कि 10 सितंबर को नौगामा खाप के अंतर्गत आने वाले गांव जलालपुर कलां के सरकारी स्कूल में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले भर की सभी ग्राम पंचायतों का आमंत्रित किया जाएगा और जिला स्तरीय खाप मंच बनाया जाएगा, जो पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा।
आवाज बुलंद करने का काम करेंगी खापें
माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ता समुद्र सिंह फोर एवं उमेद सिंह जांगलान प्रेस प्रवक्ता नौगामा खाप ने बताया कि पंचायत में कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश कुमार, दाड़न खाप के प्रधान सूरजभान, चहल खाप प्रधान बलवीर सिंह चहल, खेड़ा खाप प्रधान अनूप सिंह, ढुल खाप प्रधान हरपाल सिंह, रूपगढ़ सरपंच दीपक अहलावत ने भी अपने विचार रखे। अब सभी खापें एक ही झंडे के नीचे आएगी और आवाज को बुलंद करने का काम करेंगी।