उचाना के बड़ौदा गांव में मुनि मायाराम, गुरुदेव योगीराज महाराज का गुरु गुणगान महोत्सव हुआ। शिवेंद्र मुनि के सान्निध्य में सवा करोड़ ऊं सिद्ध श्री नम: महामंत्र का जाप कर विश्व शांति, सुख-समृद्धि की कामना की गई।
हरियाणा और आसपास के राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने पौधरोपण के बाद उसकी देखभाल करने, नशा मुक्ति एवं बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बड़ौदा जैन मुनियों की जन्मभूमि है। ऐसी भूमि पर आना सौभाग्य की बात है।
बड़ौदा जैन मुनियों की जन्मभूमि- भूपेंद्र हुड्डा
पूरे देश में सबसे अधिक जैन संत बड़ौदा गांव से हुए हैं। जैन समाज अहिंसा का संदेश देता है। जीओ और जीने दो के संदेश को हमें जीवन में उतारना चाहिए। जैन संत समाज को नशा, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश देते हैं। शिवेंद्र मुनि ने कहा कि इस जाप का बड़ा महत्व है। बांगर की धरती से पूरे विश्व में शांति, सुख-समृद्धि की कामना सवा करोड़ महामंत्र के जाप से की गई है। परिवार में सुख, समृद्धि भी इस मंत्र के जाप से आती है। बड़ौदा को धर्म की नगरी के नाम से पूरे देश में जाना जाता है।
कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचाल, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर से भी श्रद्धालु पहुंचे। जैन स्थानक के बाहर जो सभास्थल था, वह लोगों की उमड़ी भीड़ के चलते छोटा पड़ गया। गणमान्य लोगों एवं चातुर्मास में अठाई करने वालों को सम्मानित किया।
स्कूल के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
कार्यक्रम में बड़ौदा गांव के एसडी स्कूल, सीआर किसान स्कूल, राजकीय स्कूल, चाणक्य स्कूल कसूहन के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं। गाड़ी पर एचआर लिखा हो, किसे तै भी घाट नहीं है ये बेटी हरियाणा की, मेरे कर्म में बावलिया लिखा था, जिसके हो ज्या घमंड गात मैं गीतोंं पर समूह और एकल नृत्य किया।
प्रदेश भर से एसएस जैन सभाओं की कार्यकारिणी कार्यक्रम पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर तीन अलग-अलग मंच बनाए गए। एक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए तो एक मंच शिवेंद्र मुनि, लाभ मुनि, विशेष मुनि विराजमान रहे। एक मंच पर मुख्यातिथि एवं गणमान्य लोगों के लिए रहा।