हरियाणा के Jind जिले में नहरी पानी को लेकर गुरूकुल खेड़ा और कर सिंधु गांव के बीच तकरार हो गई। कर सिंधु गांव के युवकों पर हमला कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। इसके बाद, कर सिंधु के किसान बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे।
कर सिंधु के पूर्व सरपंच हवा सिंह का कहना है कि बरसोला माइनर से जुड़ी नहर गुरूकुल खेड़ा गांव के किसानों के खेतों से होकर गुजरती है। गुरूकुल खेड़ा के किसान अवैध रूप से पाइप लगाकर पानी चोरी करते हैं। जब कर सिंधु के किसान उन्हें रोकते हैं, तो गुरूकुल खेड़ा के लोग चुनौती देते हुए कहते हैं कि वे पानी चुराएंगे। इस विवाद में कर सिंधु के कई युवकों को चोटें आई हैं।
हिसार रेफर किया गया घायल युवक
कर सिंधु गांव के किसान मेवा सिंह ने बताया कि गुरूकुल खेड़ा के ग्रामीणों ने कई युवकों पर हमला किया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हिसार रेफर किया गया। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गश्त के बावजूद नहरों से पानी चोरी हो रहा है और उन्हें नहरी पानी नहीं मिल रहा है।
नहरी विभाग से बढ़ाई गई गश्त
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि नहर से पानी चोरी के मामले पर नहरी विभाग से बातचीत कर गश्त बढ़ा दी गई है। जो भी अवैध रूप से पाइप लगाकर पानी चुराएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। रात को हुए झगड़े के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।