person was cheated of Rs 16 lakh

Jind में Canada भेजने का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे 16 लाख, पैसे लौटाने के नाम पर मिली धमकी

जींद

Jind जिले के अलेवा गांव के एक युवक का कनाडा(Canada) का वीजा लगवाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अलेवा गांव निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि एक साल पहले वह अपनी बुआ के घर दुबल गांव गया हुआ था। वहां पर उसके पास गांव दुबल निवासी आकाश और बिजेंद्र आए। आरोपियों ने कहा कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं। उसने अपने बेटे के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कनाडा का वीजा 23 लाख रुपए में लगवा देंगे। वह आरोपियों की बातों में आ गया और उसने वीजा के लिए अपने बेटे के दस्तावेज दे दिए।

person was cheated of Rs 16 lakh - 2

बाद में अलग-अलग तारीखों में 16 लाख रुपए उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने एक दिन कनाडा की एयर टिकट भेज दी और पासपोर्ट अपने पास रख लिया। जब उन्होंने एयरपोर्ट पर जाकर टिकट चेक करवाई तो वह फर्जी मिली। जब आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और रुपए वापस देने से मना कर दिया। पुलिस ने गांव दुबल निवासी बिजेंद्र सिंह, आकाश, पंजाब के फतेहगढ़ जिले के गोविंदगढ़ गांव निवासी दलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join

person was cheated of Rs 16 lakh -  3

अन्य खबरें