जिले के SDM धोखाधड़ी का हुए शिकार, न्यूजीलैंड घुमाने के बहाने ट्रैवल एजेंट ने ठगे लाखों रुपये

जींद

हरियाणा के जींद में एसडीएम को विदेश घुमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।  पंकज (IAS) को न्यूजीलैंड में घूमाने का हवाला देकर फरीदाबाद के एक ट्रैवल एजेंट ने 2 लाख 81 हजार रुपए हड़प लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने SDM पंकज की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में जींद के एसडीएम पंकज ने बताया कि फरीदाबाद निवासी लवीश जैन ट्रैवल एजेंट का काम करता है। रिमी ट्रैवल के माध्यम से वह हवाई टिकट भी बुक करवाता है। लवीश जैन ने उससे न्यूजीलैंड की यात्रा के लिए खाते में 2 लाख 81 हजार रुपए लिए और जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी कर यात्रा पर भेजने की बात कही।

ट्रैवल ऐजेंट के खाते में डाले रुपए

एसडीएम के अनुसार काफी समय बीत जाने के बाद भी लवीश जैन ने न तो हवाई टिकट उपलब्ध करवाई और न ही दूसरे कागज दिए, जिससे उन्हें पता चल सके कि उसकी टिकट बुक हुई है या नहीं। उसने लवीश के एक्सिस बैंक खाते में, उसके पिता कमल जैन के खाते में पैसे ऑनलाइन भेजे थे, जिसकी ट्रांजक्शन उसके पास उपलब्ध है।

तीन के खिलाफ FIR

पंकज ने कहा कि लवीश जैन ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर लवीश जैन, उसके पिता कमल जैन और मां रामा जैन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।