Jind के उचाना में खटकड़ टोल के पास विनेश फोगाट के सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों की याद में खटकड़ टोल के पास एक स्मारक बनाया जा रहा है, जिसका आज भूमि पूजन होगा। बता दें कि 105 गांव विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगे। खटकड़ खाप पंचायतें चांदी के मुकुट के साथ बेटी गौरव के सम्मान से सम्मानित करेगी।
खटकड़ टोल कमेटी सदस्य अनीश खटकड़ ने बताया की आज खटकड़ टोल पर शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन 10 बजे होगा और 12 बजे के करीब खिलाड़ी विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ पहलवान साक्षी मलिक भी इस समारोह में शामिल होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इसमें सभी खाप पंचायतें भाग लेंगी और खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।