jind

Jind में MP पुलिस के इनामी बदमाश पर कसा शिकंजा, 7 साल से था फरार

जींद

Jind के नरवाना में धमतान साहिब चौकी में पुलिस का एक बार फिर राज्य स्तरीय सहयोग देखने को मिला है। चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर सिंह की टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस के 2017 के एक चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा है और उसे मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद निवासी गांव धमतान साहिब के तौर पर हुई है।

2000 रुपये के इनाम की थी घोषणा

मध्य प्रदेश की पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर की ओर से आरोपी की तलाश करने के लिए 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। बता दें कि जींद एसपी राजेश कुमार ने दूसरे राज्यों की पुलिस का सहयोग करने के लिए जिला पुलिस के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप धमतान चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है।

Whatsapp Channel Join

सालों से चल रहा था आरोपी फरार

आरोपी पर जीआरपी थाना इंदौर में चोरी का मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी 7 साल से फरार चल रहा था और भोपाल पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही थी। लेकिन हत्थे नहीं चढ़ पाया। इसके बाद ये मामला चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे काबू कर लिया। भोपाल जीआरपी पुलिस की टीम ने फरार आरोपी के पकड़ने में सहयोग करने पर जींद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

अन्य खबरें पढ़ें….