जींद के Civil Hospital में डिलीवरी वार्ड में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जहां स्टाफ ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रुई छोड़ दी, जिससे महिला को इन्फेक्शन हो गया। तीन दिन बाद महिला को तेज दर्द हुआ तो उसे वापस नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां रुई निकाली गई। महिला के पति ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन को दी है।
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 21 अक्टूबर को सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। 22 अक्टूबर को महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्ची को जन्म दिया। दो दिन बाद उसकी पत्नी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। लेकिन घर जाने के बाद उसकी पत्नी को तेज दर्द होने लगा।
उन्होंने सोचा कि प्रसव के कारण ही दर्द हो रहा है। घर पर दवाइयां दी लेकिन आराम नहीं हुआ। महिला को एहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है। इसके बाद परिजन उसे दोबारा नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकाली। महिला के पति ने सिविल सर्जन को शिकायत देकर ऐसी लापरवाही करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल गोयल ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत मिली है कि महिला की डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों से गलती हुई। यदि ऐसा हुआ है तो यह बड़ी लापरवाही है। लापरवाही साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच नागरिक अस्पताल में एमएस डॉ. अरविंद को सौंप दी गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।