पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता Choudhary Virender Singh ने आज अपने कार्यकर्ताओं से मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मशीनों में गड़बड़ी के आरोप लगाए। चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पोलिंग एजेंटों ने बताया है उसकी पूरी अच्छे से तहकीकात करेंगे और देखेंगे कि कहां पर क्या कमी रह गई है।
वीरेंद्र सिंह ने आगे कहा यह जो थोड़ी सी 32 वोट की पराजय है, यह कभी भी आपको आंकड़ों से दूर नहीं करती कुछ भी हो 5 हजार,10 हजार ठीक है छोटे मार्जन से हारने से उसका आकलन करना और आगे उसको किस तरीके से सुधारा जाए जानना जरूरी है। हार जीत की बात नहीं, अपने वायदों को कितना पूरा करते हैं ये देखने की बात है। अलग-अलग तरीके के पहलुओं पर सोचने की जरूरत है।
हमारा कार्यक्रम उचाना क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा
चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब हमारा कार्यक्रम उचाना क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा क्योंकि 2026 में परिसीमन होगा और बहुत बड़े परिवर्तन आएंगे, पार्लियामेंट में भी और विधानसभा में भी। अब 90 विधानसभा है, अब हो सकता है 18 और बढ़ जाए। कुछ लोग कहते हैं 36 बढ़ सकते हैं कुछ कहते हैं 27 बढ़ सकती है, इससे पार्लियामेंट सीटें भी बढ़ेगी। गुटबाजी के कारण तो अनेक है, हरियाणा में संगठन होता गुटबाजी की सोच और ढीली पड़ जाती।
संगठन की जिम्मेदारी वाला व्यक्ति पार्टी के लिए निष्ठा से काम करता है। पार्टी से दूर होने के लिए 10 बार सोचना पड़ता है, लेकिन जो कहता है कि मैं कार्य करता हूं, टिकट नहीं मिलने पर उसको कांग्रेस पार्टी में बुराई नजर आने लग जाती है। वह पहले कार्यकर्ता होते हैं, टिकट न मिलने पर वह कहते हैं कि कांग्रेस ने सही नहीं किया। फिर उनका कांग्रेस से कोई ताल्लुक नहीं है। जो आंकड़े आए हैं नायब सैनी वही कहेंगे अपने वोट प्रतिशत देखा होगा पॉइंट 9 का फर्क है यानी 1% का भी फर्क नहीं है। सही वह भी नहीं थे, यह तो रिजल्ट था। आंकड़े उल्टे पुल्टे होने में देरी नहीं लगती जैसे हमने इलेक्शन कमिशन को कहा है कुछ ऐसे चुनाव क्षेत्र हैं जहां वातावरण बनाकर भी बहुत से जगह गिनती रूकवाई गई। कई चीजों का इलेक्शन कमीशन को जवाब देना चाहिए।