चोर

Jind में चोरों ने 2 बैंकों को बनाया निशाना, एटीएम तोड़ने का प्रयास

जींद

सर्दी का मौसम आते ही Jind में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। शहर के हुडा ग्राउंड में स्थित दो बैंकों पर चोरों ने धावा बोला। यश बैंक की एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया, जिसमें तीन लाख 42 हजार रुपये की नकदी सुरक्षित बच गई। वहीं, इंडसइंड बैंक की शाखा की छत से तांबे के तार और लोहे के सामान चोरी कर लिया गया।

हुडा ग्राउंड स्थित यश बैंक के डिप्टी मैनेजर हितेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को 12:15 बजे कंट्रोल रूम से फोन आया कि एटीएम को तोड़ने का प्रयास हो रहा है। जब रात को मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम के बाहर का कैबिन टूट चुका था, लेकिन चोरों का कैश बाक्स तक पहुंचने का प्रयास असफल रहा।

इंडसइंड बैंक की छत से तांबे के तार चोरी

Whatsapp Channel Join

सीसीटीवी फुटेज में एक नाकाबपोश व्यक्ति एटीएम में प्रवेश करता है और अंदर लेट जाता है, इसके बाद उसने एटीएम में लगे सायरन और कैमरे को नुकसान पहुंचाया, लेकिन कैश नहीं ले सका। उस समय एटीएम में करीब तीन लाख 42 हजार रुपये थे।

इंडसइंड बैंक के मैनेजर कपिल कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शाखा एसपी निवास के पास है। छुट्टी के दौरान चोरों ने बैंक शाखा की छत से सात तांबे के तार और लोहे की एंगल चोरी कर ली। बैंक कर्मचारियों ने वापस आकर देखा तो तांबे के तार गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

अन्य खबरें