शहर की एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में ले जाकर रेप करने के साथ-साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने एवं बाद में वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत महिला द्वारा पुलिस को देकर कार्रवाई की मांंग की। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी अनुसार महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक कालोनी की महिला ने बताया कि उनकी रोहतक रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी संजीव से पहचान थी। 3 वर्ष पहले संजीव उसे नशीला पदार्थ पिलाकर एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही संजीव ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार 3 साल से दुष्कर्म करता रहा।
ओयो होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि संजीव उसे फिर से ब्लैकमेल करते हुए 11 अगस्त को ओयो होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी न्यूड वीडियो बना ली और उसकी न्यूड वीडियो को वायरल कर दिया। शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने संजीव के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाने, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।