jind se rwana hokar cyclothon pahunchi kaithal

Jind से रवाना होकर साइक्लोथॉन पहुंची कैथल

जींद हरियाणा

जींद से रवाना होकर साइक्लोथॉन कैथल पहुंच चुकी है, जो कि नशामुक्त समाज का संदेश साइकिल यात्रा के माध्यम से घर-घर क पहुंचा रही है। साइक्लोथॉन में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गो, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की भी अहम भागीदारी रही है।

यात्रा को लेकर युवाओं के साथ-साथ प्रदेश के बुजुर्गो में भी जोश और उमंग देखने को मिल रही है। जिसमें 70 साल के बुजुर्ग भी तिरंगे को साइकिल में लगाकर साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे है।

जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है, लोगों का हुजूम स्वागत के लिए सडकों पर उतरता नजर आ रहा है। साथ ही स्कूल के छात्र भी साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे है। यात्रा का अभिवादन पुष्प वर्षा तथा हाथों में तिरंगा फहराते हुए गर्मजोशी से हो रहा है। यात्रा के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश घर- घर पहुंच रहा है।