Jind SP

यौन‌ उत्पीड़न मामले में जींद SP आए सामने, महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोप पर खोले बड़े राज!

हरियाणा जींद फरीदाबाद बड़ी ख़बर

जींद के SP सुमित कुमार ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनकी सामाजिक हत्या की गई है। उन्होंने वायरल चिट्ठी को संदिग्ध बताते हुए इस पर सवाल उठाए। सुमित कुमार ने कहा कि उन्होंने 20 साल के करियर में जहां भी काम किया है, वहां की पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने एक न्यूज चैनल की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और मीडिया से अपनी छवि सुधारने में मदद की अपील की। SP ने अपने खिलाफ चल रही साजिशों का उल्लेख करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

वहीं फरीदाबाद में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के कार्यालय में जींद के SP सुमित कुहाड़ ने मुलाकात की और उनके ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को निराधार बताते हुए अपना पक्ष रखा। SP कुहाड़ ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनके चरित्र पर साजिशन हमले किए जा रहे हैं।

बता दें कि कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जींद SP सुमित कुहाड़ पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से यह मामला शुरू हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। SP कुहाड़ ने आरोप लगाया कि शिकायत वायरल होने के बाद कुछ ही मिनटों में पेज को हटा दिया गया, जो इस मामले में साजिश की ओर इशारा करता है।

महिला आयोग ने SP को हटाने का निर्देश दिया

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को SP सुमित कुहाड़ को तुरंत प्रभाव से जिले से हटाने या छुट्टी पर भेजने का निर्देश दिया है। वहीं, जांच अधिकारी आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेयरपर्सन रेनू भाटिया को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *