फरीदाबाद में रामलला के भव्य मंदिर के पूजा और प्रतिमा स्थापना के लिए पीले चावलों के तौर फरीदाबाद के सेक्टर 65, 64, 62, 63 में अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण आया। जिसको लेकर सेक्टर वासियों पूरे सेक्टर में परिक्रमा लगाई और राम मंदिर में राम के पधारने के निमंत्रण को घर-घर पहुंचने का आज काम किया। जिसमें सेक्टर 65, 64, 63, 62 की महिलाएं और लोगों का भरपूर जोश देखने को मिला।
वहीं इसी के साथ-साथ लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ पूरे सेक्टर 65, 64, 62, 63 में परिक्रमा की। जिसको लेकर लोगों ने बताया कि गांव फरीदाबाद के सेक्टर 65 में अयोध्या में जाने के लिए निमंत्रण के तौर पर पीले चावल भेजे गए हैं। भगवान श्रीराम के पधारने पर सभी को वहां पहुंचने का निमंत्रण गांव वासी गाजे बाजे के साथ देते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं महिलाओं ने भी डीजे पर डांस कर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था दिखाई।
वहीं लोगों ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली के रूप में यह दिन मनाया जाएगा और जिनकी धूम अब फरीदाबाद में भी देखी जा रही है, जो लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं, वह अपने घरों से दीप जलाकर इस त्यौहार को मना सकते हैं। लोगों में 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।