Kaithal में एक युवक को अमेरिका(America) भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी(Cheat) का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी ने युवक को अमेरिका तो भेजा नहीं, बल्कि उसे अमेरिका की बजाय बैंकाक व हांगकांग भेज दिया और उसे प्रताड़ित भी किया। इस मामले में युवक के चाचा की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैथल शहर थाना में दी गई शिकायत में गांव बात्ता निवासी नरेश ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसकी पटियाला जिले के गांव भंखर निवासी नीरज शर्मा से उसकी जान पहचान हुई। इस जान पहचान के तहत उसे पता चला कि वे युवकों को विदेश भेजने का काम करता है। ऐसे में वह भतीजे नवीन को अमेरिका भेजने के लिए मिला और विदेश भेजने के लिए उससे 37 लाख रुपए में सौदा तय किया। आरोपी ने कहा था कि उन्हें एडवांस के तौर पर पहले 18 लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद उसने 18 लाख में कुछ नकद व अन्य कुछ राशि ऑनलाइन माध्यम से पीडल गांव निवासी खुशी की मौजूदगी में गांव बाता मे दे दिए और अपने भतीजे के सभी ओरिजिनल दस्तावेज आरोपियों को दिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि वह भतीजे को 20 दिन के अंदर अमेरिका में भिजवा देगा।
इसके बाद उसने भतीजे को अमेरिका भेजने के स्थान पर बैंकाक, हांगकांग में भेज दिया और वहां पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उसका भतीजा किसी तरह से भारत वापस आया। इसके बाद जब आरोपी से रुपए वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसलिए इनके खिलाफ ठोस कानून कार्रवाई की जाए। शहर थाना के जांच अअधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।