स्नैप चैट पर दोस्ती कर 15 दिन पहले रचाई थी शादी, 8 व्यक्तियों ने घर में घुसकर किया नवविवाहिता का अपहरण

कैथल

हरियाणा के कैथल में गुहला क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता का अपहरण हो गया। युवती ने 15 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। पुलिस ने युवती के पति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल युवती को कोई भी सुराग नहीं लग पाया है, जांच जारी है।

15 दिन पहले हुई थी लव मैरिज

हरियाणा के कैथल में गुहला क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता का अपहरण हो गया। युवती ने 15 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। गुहला पुलिस को दी गई शिकायत में युवती के पति ने बताया कि वह एक किसान है। उसकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैप चैट से पंजाब की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उनकी दोस्ती इतनी ज्यादा गहरी हो गई की बात शादी तक पहुंच गई।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने 21 जुलाई को एक गुरुद्वारे में शादी कर ली। साथ ही उसके बाद हाईकोर्ट चंडीगढ़ में शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया था।

2 गाड़ियों में आए 8 व्यक्ति ने किया अपहरण

युवती के पति ने बताया कि 6 अगस्त को जब वह खेत मे काम करने गया था तब उसने देखा कि उसके घर के सामने सफेद रंग की 2 गाड़ियां आकर रूकी। जिनमें से 8 व्यक्ति उतरे और उसके घर में घुसे। उसने बताया कि उस समय घर पर उसकी पत्नी, माता और बहन मौजूद थी। उसके पति का कहना है कि वह गाडियां और व्यक्तियों को देखकर खेत से घर की तरफ वापिस चला था लेकिन उसने देखा कि अचानक से वह गाड़ियां एकदम तेज स्पीड से चली गई।

पीड़िता की सास ने दी जानकारी

युवती के पति ने जब घर जाकर अपनी मां से पूछा तो उसने बताया कि अभी 2 गाड़ियों मे 8 लोग आए थे और वह उसकी पत्नी को जबरदस्ती उठा कर ले गए है। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।